पीएम मोदी के नाम राग “नमोवंति” की रचना कर दुनियाभर में छा गए प्रख्यात बांसुरीवादक प्रसन्ना

शेयर करें

पीएम मोदी के नाम राग “नमोवंति” की रचना कर दुनियाभर में छा गए प्रख्यात बांसुरीवादक प्रसन्ना …सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम, खूब शेयर किए जा रहे वीडियो, मिल रहे लाइक पर लाइक …बनारस घराने से चौथी पीढ़ी के हैं बांसुरी वादक …तीन बार ग्रैमी अवार्ड से नामांकित हो चुके हैं पं. अजय शंकर प्रसन्ना …भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान व संस्कार भारती की ओर से गुरु सम्मान से हो चुके हैं अलंकृत …गिरिडीह के बरगंडा में उभरते हुए बांसुरी वादक रागयमन हैं उनके शिष्य ------- प्रख्यात बांसुरीवादक पं. अजय शंकर प्रसन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर आधारित राग “नमोवंति” की रचना कर दुनियाभर में छा गए हैं। उनके इस राग को खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। साथ ही लाइक पर लाइक मिल रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल के सबसे करीब बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस है, जो संगीत- साहित्य का सबसे पुराना गढ़ है। इसी बनारस घराने से चौथी पीढ़ी के बांसुरी वादक पं. अजय शंकर प्रसन्ना हैं। उनके पिता व महान गुरु पं. भोला नाथ जी देश के कई प्रख्यात बांसुरी वादकों के गुरु रहे हैं, जिनमें पद्म विभूषण पं. हरि प्रसाद चौरसिया जी भी शामिल हैं। तीन बार ग्रैमी अवार्ड से नामांकित, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी सम्मान व संस्कार भारती की ओर से गुरु सम्मान से अलंकृत पं. अजय प्रसन्ना ने अपने गुरु व पिता की विरासत को दुनियाभर में आगे बढ़ाते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर आधारित राग “नमोवंति” की रचना की है। पं. प्रसन्ना के शिष्य झारखंड स्थित गिरिडीह के बरगंडा निवासी उभरते हुए बांसुरी वादक रागयमन कहते हैं कि इस राग में दोनों मध्यम स्वरों का बहुत ही सुंदर प्रयोग है, जो राग नमोवंति का सूचक है। कोमल गांधार से दोनों मध्यम के प्रयोग से यह राग तोड़ी थाट में आता है। इस राग की रिकार्डिंग की एक झलक पं. अजय प्रसन्ना के सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम व एक्स पर सुनी जा सकती है। वीडियो को अब तक सैंकड़ों लाइक-शेयर मिल चुके हैं। यह संगीतमय अर्पण बनारस की ओर से विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री को सहृदय भेंट स्वरूप अर्पित है। -------------