बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामला ..जांच जारी

शेयर करें

आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहुंची हजारीबाग, बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रश्न पत्र मामले का कर रही है जांच बिहार में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा-3 मैं प्रश्न पत्र लीक होने का मामला हजारीबाग में प्रकाश में आया है. इस पूरे मामले की जांच करने के लिए आर्थिक अपराध इकाई की पटना टीम हजारीबाग पहुंच चुकी है. जो पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहिनूर होटल में छात्रों से पूछताछ कर रही है .दो सदस्य टीम में डीएसपी और इंस्पेक्टर शामिल है. दो अलग-अलग गाड़ियों से यह टीम दोपहर के लगभग 1:00 बजे होटल पहुंची. पदाधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है .प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में आयोजित परीक्षा में प्रश्न पत्र और छात्रों से मिले प्रश्न को मिलाया जा रहा है ताकि पूरे मामले का उद्बोधन हो सके. कोहिनूर होटल में लगभग 200 से अधिक छात्र रुके हुए हैं. कहा जाता है कि 2 दिन पहले छात्र को बिहार से हजारीबाग लाया गया था. उन्हें बंद कमरे में प्रश्न पत्र दिया गया और तैयारी भी कराई जा रही थी. आज शुक्रवार को परीक्षा आयोजित थी. छात्र हजारीबाग से बस के जरिए परीक्षा देने के लिए निकले थे. इस दौरान हजारीबाग पुलिस और बिहार सरकार को कुछ हम इनपुट्स मिले .इस इनपुट्स के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हजारीबाग पुलिस ने बड़ी और नगवां टोल प्लाजा के पास से लगभग 7 बस भी जप्त किया गया हैं. बस से छात्रों को बिहार परीक्षा के लिए ले जाया जा रहा था. हजारीबाग बिहार का सीमावर्ती जिला है. इस कारण छात्रों को हजारीबाग लाया गया. मामले पर बोलते हुए एसपी अरविंद सिंह ने कहा ये बिहार के परीक्षा पत्र लीक का मामला है इसमें हमे इनपुट्स मिला था मामले की छानबीन जारी है