पांच युवकों ने चलंत भोजनालय के जरिए जरूरतमंदों को कराया भोजन

शेयर करें

हजारीबाग। लॉकडाउन के दौरान मानवता धर्म निभाते हुए हजारीबाग स्थित रामनगर के 5 युवकों मोनू वर्मा, सौरभ सरकार, जितेंद्र साव, रंजीत साव, निरज वर्मा ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर खपरियावां स्थित बिरहोर टोला व हरिजन टोला में 250 से अधिक ज़रूरतमंदों के बीच चलंत भोजनालय के जरिए खिचड़ी वितरण किया। इस दौरान युवकों ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने, सभी को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग कायम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश संघर्ष के दौर से गुजर रहा है और ऐसे में हम आमजन के सहयोग से ही देश कोरोना वायरस से फैल रहे महामारी पर काबू पाया जा सकता है। इसलिए जितनी मुस्तैदी से सभी लोग लाकडाउन का पालन करेंगे, उतना ही जल्द कोरोना वायरस से पूरे देश को मुक्ति मिल पाएगी।