हजारीबाग में सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा का गठन हुआ

शेयर करें

हज़ारीबाग:- झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय के नेतृत्व में एक नई पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा का गठन किया गया है। जिसके बैनर तले आज हज़ारीबाग में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि माननीय सरयू राय के नेतृत्व में झारखंड में एक नई पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा का गठन किया गया है, इसके विस्तार के लिए हर जिले में पार्टी संगठन बनाने का कार्य में जुटी हुई है। अभी तक 9 जिले में पार्टी का विस्तार किया जा चुका है। इसी सिलसिले में आज हजारीबाग में भी जिला कमेटी बनाने को लेकर बैठक की गई, जिसमें अभिषेक पांडे के नेतृत्व में हजारीबाग में जिला कमेटी का गठन किया गया। हम सरयू राय के मार्गदर्शन में इस पार्टी को एक नई ऊंचाई तक ले जाने का कार्य करेंगे और भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में सरयू राय जो अपना योगदान दे रहे हैं, उसे आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। प्रेस वार्ता में मौजूद अभिषेक पांडे ने कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेवारी देगी उसे मैं इमानदारी पूर्वक निभाने की कोशिश करूंगा।