सांसद प्रत्याशी बने विधायक मनीष जायसवाल, रामगढ़ मांडू और हजारीबाग विधानसभा में हुआ जोरदार स्वागत

शेयर करें

लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाए जाने पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की विगत कई वर्षों से जिस तत्परता और सक्रियता से मैंने लोगों की सेवा समर्पण भाव से की और क्षेत्र का विकास किया इसकी सूचना भाजपा शीर्ष नेतृत्व को भी है. उन्होंने कहा कि पुनः एक बार भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास जताकर जिस आशा और उम्मीद के साथ हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया है निश्चित रूप से मैं उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा. हजारीबाग से लगातार दो बार के बीजेपी सदर विधायक मनीष जायसवाल को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार घोषित किया है. सांसद उम्मीदवार मनीष जायसवाल रविवार को राजधानी रांची से रामगढ़ के पतरातु होते हुए हजारीबाग लौटें तो जगह जगह उनका स्वागत हुआ. हजारीबाग में दीपावली और होली जैसा माहौल इस दौरान देखने को मिला. भारत माता चौक से जुलूस के शक्ल में भाजपा कार्यकर्ता उम्मीदवार के साथ नगर प्रवेश किया. इस दौरान जगह-जगह पर स्वागत भी किया गया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामना भी दी.हजारीबाग के पुराना बस स्टैंड के समीप धरती बाबा भगवान बिरसा मुंडा और गाड़ीखाना चौक पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें मनीष जायसवाल ने नमन किया.