चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से आयोजित नि:शुल्क मेगा जेपीएससी पीटी टेस्ट में उत्साहित दिखे अभ्यर्थी, दो पाली में लिया गया टेस्ट

शेयर करें

हज़ारीबाग़ : कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी में रविवार को निःशुल्क मेगा जेपीएससी पीटी टेस्ट का आयोजन किया गया। टेस्ट ओएमआर शीट पर लिया गया और तुरंत इसकी जांच ओएमआर मशीन के माध्यम से करके रिजल्ट भी दिया गया।टेस्ट पूर्णरूपेण जेपीएसी के पैटर्न पर हिंदी औऱ अंग्रेजी दोनों माध्यमों में ली गयी। टेस्ट दो शिफ़्ट में आयोजित हुई।टेस्ट में हज़ारीबाग़ व आसपास के जिले से अभ्यर्थी शामिल हुए। टेस्ट प्रथम शिफ़्ट के प्रथम टॉपर गोपाल कुमार को 100 प्रतिशत दूसरे टॉपर पवन कुमार को 75 प्रतिशत तीसरा टॉपर राजू कुमार को 50 प्रतिशत और चौथे टॉपर ज्योति कुमारी व पांचवें टॉपर सुनील कुमार को 25-25 प्रतिशत।वहीं दूसरे शिफ़्ट में प्रथम टॉपर रोहित कुमार को 100 प्रतिशत दूसरे टॉपर श्रवण कुमार को 75 प्रतिशत तीसरा टॉपर ओम प्रकाश कुमार को 50 प्रतिशत और चौथे टॉपर अरूण यादव व पांचवें टॉपर सुरेंद्र कुमार को 25-25 प्रतिशत की छूट नामांकन में देने की घोषणा एकेडमी के झारखंड हेड अभिनव मिश्रा ने की। कुल दस अभ्यर्थियों को सौगात के साथ- साथ ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर एकेडमी के द्वारा सम्मानित किया गया। टेस्ट में शामिल सभी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया।एकेडमी के झारखंड हेड अभिनव मिश्रा ने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्थान के द्वारा प्रत्येक रविवार को यह टेस्ट कराया जायेगा। इस टेस्ट में कोई छात्र-छात्रा शामिल हो सकते हैं। चाणक्या आईएएस एकेडमी के जरलन मैंनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि इस तरह के टेस्ट का आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य आगामी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को पूर्णरूपेण तैयार करना है।इससे झिझक व डर दूर होता है औऱ आत्मविश्वास बढ़ता है।टेस्ट को सफल बनाने में एकेडमी के सेंटर हेड मोहन कुमार, ब्रांच हेड अवधेश कुमार, टेस्ट प्रभारी सह लेखक बिपिन कुमार, रंजीत कुमार, आनन्द कुमार सिन्हा, आकाश रंजन सिंह, गौतम कुमार, बादल कुमार, सोनू कुमार, राकेश रंजन, नेहा आयुशिका, नजन, सदफ सहित अन्य की भूमिका अहम रही।