केरेडारी प्रमुख ने किया नव प्राथमिक विद्यायल सिरोईया स्कूल का औचक निरीक्षण, मध्यान भोजन में पाई अनियमितता

शेयर करें

केरेडारी :- केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी ने सलगा पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय सिरोइया स्कूल का औचक निरीक्षण करने पंहुची निरीक्षण में पाया बच्चों को मिलने वाली मध्यान भोजन में भारी अनियमितता है साथ ही स्कूल के दो शिक्षकों में एक शिक्षिका नदारद रहती हैं। प्रमुख ने जब बच्चो से बात की तो पता चला कि स्कूल की प्रिंसिपल मंजू रानी महीने में एक या दो बार ही स्कूल आती है साथ ही मध्यान्ह भोजन भी मेन्यू के हिसाब से बच्चो को नही दिया जाता है। मेन्यू के हिसाब से बच्चों को सप्ताह में अंडा और केला तीन दिन दिया जाना है पर इस स्कूल मे बच्चो को एक एक दिन की कटौती भोजन दिया जाता है। स्कूल में अभी तक बायोमैट्रिक सिस्टम को नहीं लगाया गया है। मौके पर पँहुचे स्कूल के अध्य्क्ष छकन भोक्ता ने बताया कि प्रिंसिपल महीने में एक या दो दिन ही स्कूल आती है लेकिन अध्य्क्ष ने कहा कि मध्यान्ह भोजन ठीक है इसपर मुझे कुछ नहीं कहना है। बताते चले कि नव प्राथमिक विद्यालय सिरोइया में मात्र 47 बच्चे पढ़ाई करते हैं.यहां प्रिंसिपल सहित एक सहायक शिक्षक की पोस्टिंग हुई है , स्कूल में प्रिंसिपल के नही जाने से सारे बच्चो को पढ़ाने की जिम्मेवारी अकेले सहायक शिक्षक इंद्रदेव कुमार पर आ जाती है.जब प्रमुख ने प्रिंसिपल से फोन पर स्कूल नहीं आने का कारण पूछा तो प्रिंसिपल मंजू रानी ने तबियत खराब होने की बात कही।