हज़ारीबाग प्रेस क्लब ने चाणक्य आईएएस एकेडमी से किया अनुबंध, प्रेस क्लब के सदस्य के संबंधी को कम शुल्क में मिलेगी कोचिंग

शेयर करें

हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब ने पत्रकार हित मे एक और कदम बढ़ाते हुए देश के नामचीन कोचिंग संस्थान चाणक्या आईएएस अकेडमी से अनुबंध किया है जिसमे अब हज़ारीबाग़ में हज़ारीबाग़ प्रेसक्लब के सदस्य के संबंधी को जो यहां कोचिंग करना चाहते हैं इस संस्थान में उन्हें सबसे कम शुल्क देना पड़ेगा। संस्थान की कार्यकारी निदेशक रीमा मिश्रा ने बताया कि हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब के सचिव विस्मय अलंकार ने जब उन्हें बताया कि क्लब ने पत्रकारों के हित मे स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र से सहयोगी को सूचीबद्ध कर रही है तो ऐसे में चाणक्या आईएएस एकेडमी कैसे पीछे रह सकती है,हम हज़ारीबाग़ के बच्चों को पहले ही पूरे देश मे चाणक्या के ही अन्य सेंटर पर जो फीस है उससे काफी कम में कोचिंग दे रहे है ।ऐसे में इस छूट के अतिरिक्त हम हज़ारीबाग़ प्रेसक्लब के साथ हैं और यहां के फीस पर भी 10 फीसदी अतिरिक्त छूट हम हज़ारीबाग़ प्रेसक्लब के अनुसंशित छात्र को प्रदान करेंगे यानी यहां उन्हें सबसे कम फीस के साथ साथ 10 फीसदी का फ्लैट छूट भी मिलेगा।रीमा मिश्रा ने कहा हज़ारीबाग़ प्रेसक्लब के वेबसाइट में सभी आवश्यक जानकारी है जो बहुत बेहतर है और इस तरह का प्रयास अनूठा है। इसी क्रम में चाणक्या आईएएस के झारखंड सीईओ अभिनव मिश्रा ने कहा हम हज़ारीबाग़ को अपने घर की तरह देखते हैं ऐसे में यहां के पत्रकार हमारे अपने है और मैं इस छूट को पूरे देश भर के चाणक्या के संस्थान में दिलाने को आस्वस्त करता हूँ ।हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब से संबंधित कोई भी छात्र देश के किसी भी चाणक्या के संस्थान में कोचिंग करना चाहे तो उसे उस संस्थान के फीस में 10 फीसदी का छूट मिलेगा। हज़ारीबाग़ प्रेसक्लब के सचिव ने कहा अभी शुरुआत है और प्रारम्भ में ही जब ऐसा साथ मिलने लगे तो उत्साह बढ़ता है अभी और भी संस्थान को हज़ारीबाग़ प्रेसक्लब से जोड़ा जाएगा क्लब पत्रकार हित के लिए संकल्पित है और पूरी टीम उसी दिशा में काम कर रही है। बताते चलें कि हज़ारीबाग़ प्रेसक्लब ने पत्रकारों के लिए एक व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रही है जिसमे शिक्षा और स्वास्थ्य के अतिरिक्त अन्य क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्थान क्लब के पत्रकार और उनके परिजनों को शुल्क में छूट प्रदान करते हैं ।