सीसीएल चंद्रगुप्त कंपनी और जोरदाग के ग्रामीणों के बीच आयोजित ग्रामसभा विफल

शेयर करें

केरेडारी :- अपर समाहर्ता हज़ारीबाग के आलोक में सीसीएल चंद्रगुप्त ओ.सी.पी. परियोजना और जोरदाग के ग्रामीणों के बीच आयोजित ग्रामसभा विफल रहा। बता दें कि सीसीएल परियोजना के अंतर्गत पड़ने वाले वन भूमि, ग़ैरमजूरवा, जंगल झाड़ी भूमि का अनापति प्रमाण पत्र निर्गत करना था। सभा का आयोजन जोरदाग स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हुआ। सभा मे सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में ग्रामसभा होने की सहमति नही दी। ग्रामीणों का कहना है कि आजकल हम ग्रामीणों को कोल कंपनियों के ऊपर से भरोसा उठ गया है। ये कोल कंपनियां हमे आश्वासन देकर काम शुरू करवा लेती है और बाद में हमे ठेंगा दिखाने का काम करती है। ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि सभी ग्रामीण कंपनी को एक मांगपत्र सौपेंगे। जिसे पूरा करने के बाद ग्रामसभा की सहमति देंगे। बताते चले कि इसके पहले नवाखाप में भी तीन बार ग्रामसभा विफल रही है। मौके पर पचड़ा पंचायत के मुखिया महेश साव, केरेडारी प्रमुख पति प्रेम रंजन पासवान, कंपनी के पदाधिकारी गण, रामकुमार साव, किशोर साव, उदय लाल गुप्ता, कन्हाई माली, शिवदेव सोनी, ज्ञान पासवान, अखिलेश, अमित माली, खिरोधर साव, अजित , बसंत, अनिल समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।