डीसी, डीडीसी ने किया बरही व पदमा कलस्टरों का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

शेयर करें

हज़ारीबाग :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण मतदान के मद्देनजर चुनावी तैयारियों एवं सफल संचालन को लेकर को उपायुक्त नैंसी सहाय व उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने पदमा और बरही प्रखंड में प्रथम चरण मतदान के लिए बनाए गए क्लस्टर का दौरा कर निरीक्षण किया। इस क्रम में उपायुक्त ने प्लस टू हाई स्कूल बरही,प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल बरही, राम नारायण यादव डिग्री कॉलेज बरही एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय करियातपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पदमा मध्य विद्यालय सूर्यपुरा में बनाए गए क्लस्टर का निरीक्षण कर स्थलीय एवं भौतिक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने इन क्लस्टरों में मतदाताओं सुविधा के लिए शौचालयों, पेयजल की उपलब्धता, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था तथा भोजन सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया।उपायुक्त ने क्लस्टर से लेकर मतदान केंद्रों तक शांति पूर्ण मतदान तथा विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। मौके पर एसडीओ बरही पूनम कुजूर,एसडीपीओ बरही,प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी,डीएसपी आरिफ इकराम व अन्य मौजूद थे।