असम मिजोरम के सीमा विवाद पर मुख्य सचिवों और डीजीपी को तलब, केंद्र मुख्य सचिव के साथ बैठक आज

शेयर करें

दिल्ली:केंद्र ने सीमा विवाद मामले में हुई हिंसा पर संज्ञान लेते हुए असम और मिजोमर के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को बुलाया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में बुधवार को होने वाली बैठक में दोनो राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी शामिल होंगे।उल्लेखनीय है कि मिजोरम की ओर से लाइट मशीन गन (एलएमजी) के द्वारा की गई फायरिंग में असम पुलिस के 5 जवान सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस फायरिंग में असम की तरफ से कई अन्य लोग भी घायल हुए थे. कछार जिले के लैलापुर इलाके में हुई इस घटना के बाद दोनों राज्यों की सीमा पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं ।