अफगान सेना ने 24 घंटे में 36 तालिबानियों का किया सफाया

शेयर करें

अफगानिस्तान सेना ने अपने इलाके को तालिबानियों से मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सेना ने बीते 24 घंटों में 36 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया है।अमेरिकी सेना के बीच मैदान में धोखा दे देने के बाद से अफगानिस्तान सेना अक्रामक हो कर लगातार ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। तालिबानी आतंकियों का दावा है कि 90 फीसदी अफगानिस्तान के हिस्सो पर उसके लड़ाको का कब्जा है। वहीं अफगानिस्तान सेना ने कंधार के पास 36 तालिबानी आतंकियों को मारने का दावा किया है। अफगानिस्तान में चल रहे खूनी दंगल के बीच तालिबानियों का दावा है कि, उसने देश के उत्तरी हिस्से के गाजियाबाद जिले में पुलिस मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही यह भी दावा किया है कि 80 अफगान सुरक्षाकर्मी भी तालिबान में शामिल हो गए हैं। सुरक्षाबलों के पास से बरामद हथियार और गोला-बारूद की तस्वीर भी जारी की है। वहीं तालिबान ने पाकिस्तान, ईरान, तजाकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान को जोड़ने वाले हेरात, फरहा, कंधार, कुंद्रूज तखर और बदख्शाँ प्रांतों में कई बड़े हाईवे और बॉर्डर पर भी कब्जा कर लिया है, जबकि अफगानिस्तान फोर्स अभी नंगरहार, पक्तया, पक्तिका, खोस्त और निर्मरोज प्रांतों में ईरान और पाकिस्तान बॉर्डर पर पेठ जमाए हुए हैं।