हज़ारीबाग के स्वास्थय विभाग में बम्पर बहाली, अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन

शेयर करें

- स्वास्थ्य विभाग हजारीबाग में होंगी संविदा पर नई नियुक्तियाँ। - एएनएम के 75, स्टाॅफ नर्स के 39, फार्मासिस्ट-17, ब्लाॅक डाटा मैनेजर सहित 35 प्रकार के विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित। - विभिन्न पदों के कुल 198 रिक्तियों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून तक विस्तारित। - स्वास्थ्य संरचनाओं को सुदृढ़ एवं अस्पतालों में स्टाॅफ की कमी को दूर करना प्राथमिकता: उपायुक्त। हजारीबाग उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य संरचनाओं को सुदृढ़ एवं अस्पतालों में मेडिकल एवं नन मेडिकल स्टाॅफ कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड के तहत जिला स्वास्थ्य समिति, हजारीबाग के द्वारा संविदा के आधार पर ए0एन0एम0/स्टाफ नर्स/लैब टेकनिशियन/प्रखण्ड डाटा प्रबंधक/काउन्सेलर/फार्मासिस्ट एवं अन्य निम्नांकित पदों हेतु वांछित योग्यता एवं अर्हत्ता रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस संदर्भ में सिविल सर्जन ने बताया कि आवेदन पत्र ई-मेल, निबंधित डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग के कार्यालय में भेजा जा सकता है। आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि दिनांक-25.06.2021 है। इसके पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। विभिन्न पदों से संबंधित कोटिवार विवरणी, आयु सीमा, वांछित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य संबंधित विवरणी कार्यालय के सूचना पट्ट अथवा हजारीबाग जिला के बेबसाइट https://hazaribag.nic.in से प्राप्त की जा सकती है। वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए जिले में चिकित्सीय सुवधा को और बेहतर बनाने के लिए इन पदों पर संविदा के आधार पर स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाली गई है। जिनमें एमएनएम के 75 पद, स्टाॅफ नर्स-39, फार्मासिस्ट (आरबीएसके)-17, ब्लाॅक डाटा मैनेजर-10, सिनियर ट्रीटमंेट सुपरवाईजर-8, टीबी हेल्थ विजिटर-4, स्टाॅफ नर्स (एसएनसीयू), लैब टेक्निसियन (सीएचसी एनसीडी क्लिीनिक), एलटीएसएम, आयुष फार्मासिस्ट, जीएनएम (सीएचसी एनसीडी क्लिीनिक), काॅउन्सेलर (सीएचसी एनसीडी क्लिीनिक) के तीन-तीन पद, एएनएम-एमटीसी, कुक कम अटेन्डेंट, ममता वाहन काॅल सेंटर आॅपरेटर, जीएनएम (डीएनसीडी क्लिीनिक) के दो-दो पद सहित एनएमएम-आरबीएसके, एएनएम-एनयूएचएम, स्टाॅफ नर्स डीईआईसी/एनयूएचएच, प्राॅमिस औपरेटर कम स्टोर कीपर, सोशल वर्कर/लैब टेक्निसियन डीईआईसी, लैब टेक्निशियन, लैब टेक्निसियन डीएनसीडी क्लिीनिक, डेंटल टेक्निसियन डीईआईसी, आरएमएनसीएच, सपोर्ट स्टाॅफ, एनयूएचएम फार्मासिस्ट, एआरएसएच काॅन्सेलर, डीएनसीडी क्लिीनिक काॅन्सेलर, एसटीएलएस, एकाउन्टेंट, डीपीसी तथा डीपीपीएम के एक एक पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक एवं तकनीकी प्राप्तांक तथा आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा, कौशल जाॅंच एवं साक्षात्कार में से एक अथवा अधिक में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जायेगा। ेआवश्यकतानुसार चयनित अभ्यर्थियों के कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर प्रत्येक वर्ष संविदा अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है। आवेदन की प्रक्रियाः- अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ निम्नंकित कागजात ई-मेल recruitmentnhmhazaribagh@gmail.com पर एक पीडीएफ बनाकर भेजना अनिवार्य हैः- 1. मूल आवेदन, दो स्व-अभिप्रमाणित फोटोग्राफ सहित। 2. बैंक में जमा किये गये शुल्क के कागजात की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। 3. मैट्रिक का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। 4. इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। 5. तकनीकी शिक्षा से संबंधित योग्यता का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। 6. स्नातक अथवा इसके समकक्ष योग्यता से संबंधित प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। (वांछित योग्यता के अनुरूप) 7. उच्चतर शिक्षा से संबंधित योग्यता का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। (वांछित योग्यता अनुरूप) 8. कार्यानुभव से संबंधित प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। (वांछित योग्यता अनुरूप) 9. कम्प्यूटर दक्षता से संबंधित प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। (वांछित अर्हता अनुरूप) 10. आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। आवेदन शुल्क:- आवेदन हेतु प्रत्येक पद के लिए सामान्य कोटि/अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 400/- रूपये तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए 200/- रूपयेबैंक आॅफ इंडिया, हजारीबाग ब्रांच के DRHS-RCH Flexipool, hazaribagh के खाता सं0 481010110005950 में जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित शुल्क जमा किये जाने वाले रसीद की प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। बिना शुल्क वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।