उपायुक्त के जनता दरबार में 2 दर्जन फरियादियों ने लगाई गुहार, आवेदनों पर ऑन द स्पॉट टेलीफोन के माध्यम से त्वरित कार्रवाई का उपायुक्त ने दिया निर्देश

शेयर करें

उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन मंगलवार को कार्यालय वेश्म में किया। मौके पर उपायुक्त ने लगभग दो दर्जन मामलों पर सुनवाई की तथा ऑन द स्पॉट निष्पादन के लिए संबंधित विभाग व पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित किया। इस मौके पर जमीन, दिव्यांग, पीएम आवास, भूमि अतिक्रमण, इंदिरा आवास, राशन कार्ड, मुआवजा,बैंक,ऋण माफ़ी ,भुगतान,अवैध निर्माण आदि मामलों की शिकायतें सुनी गई। मौके पर उपायुक्त ने कहा की जिला प्रशासन हर संभव जिलेवासियों की मदद हेतु तत्पर है। सुनवाई के क्रम में बड़कागांव निवासी सुरेश साव ने खतियानी जमीन की बिक्री पर रोक लगा दिए जाने के सम्बन्ध में, कटकमदाग प्रखंड के निवासी अनीता देवी को गरीब विधवा को सरकारी योजना के तहत मदद के संबंध में, टाटीझरिया निवासी मुकेश कुमार द्वारा सरकारी जमीं पर अवैध निर्माण सम्बन्धी जानकारी दी, कटकमदाग प्रखंड के हारून रसीद ने अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारी द्वारा नियम विरुद्ध मनमानी कार्य करने के संबंध में,गरीबी के कारण सदर प्रखंड के इलियास खान ने आंख केऑपरेशन के लिए आर्थिक मदद हेतु आवेदन, सदर प्रखंड के मंडई खुर्द के मनोज कुमार ने अपने फसल का हाथिओं के झुण्ड के द्वारा नष्ट किये जाने व उचित मुआवजा हेतु आवेदन दिया, दारू प्रखंड निवासी धन्नू साव ने मेढकुरी कला में 14वें वित्त आयोग से आरंभ की गयी योजना अंतर्गत किये गए कार्य के भुगतान करवाने के संबंध में आवेदन दिया। उपायुक्त ने कई मामलों पर ऑन द स्पॉट टेलीफोन के मध्याम से संबधित पदाधिकारी को निर्देश दिया एवं सभी सम्बंधित विभाग को आवेदन अग्रसारित किया एवं उचित करवायी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस सौरभ भुवानिया एवं सहायक निदेशक नियाज अहमद मौजूद थे।