कृषि ऋण माफ़ी योजना को लेकर जागरूकता रथ को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी, पुरे सप्ताह जागरूकता रथ सभी प्रखंडों में करेगा कृषको को जागर

शेयर करें

हज़ारीबाग़/23 फ़रवरी: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा 29 दिसंबर'20 को कृषि ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना को लेकर उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने मंगलवार को जागरूकता रथ नए समाहरणालय भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ पूरे सप्ताह हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों में लोगो को इस योजना के लाभ लिए जागरूक करेगा। इस योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2020 तक के मानक फसल ऋण (केसीसी)बकाया खाते में ₹50 हज़ार तक का बकाया राशि माफ किया जाना है। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना में एक परिवार के एक सदस्य को ऋण माफी का लाभ मिलेगा,कृषि ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को स्वघोषणा पत्र भरना होगा जिसके लाभूक को अपना केसीसी खाता नंबर (बैंक एवं खाता का नाम सहित)आधार नंबर,पारिवारिक राशन कार्ड नंबर,मोबाइल नंबर देना होगा। लाभुकों की उम्र सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।इस योजना में हजारीबाग जिला के सभी रैयत/गैर रैयत होंगे जो इस जिला के किसी भी बैंक से केसीसी ऋण लिए हों। इस अवसर पर डीडीसी अभय कुमार सिन्हा,बरही एसडीओ ताराचंद कुमार,प्रशिक्षु आईएएस सौरभ भुवानिया व जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।