कर्जन ग्राउंड हजारीबाग में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत

शेयर करें

जिले में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अभियान को लेकर अंतरविभागीय समन्वय के साथ समुदाय स्तर पर व्यापक कार्य किया जा रहा है। इसमें केयर इंडिया का सहयोग काफी सराहनीय है। अब केयर इंडिया ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए झारखंड स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर हजारीबाग कर्जन ग्राउंड में आज से टीकाकरण शुरू किया है, इस टीकाकरण केंद्र में आप आसानी से स्लॉट बुकिंग कर के वैक्सीन का लाभ उठा सकते हैं, आपको बता दें कि केयर इंडिया ने विशेष ड्राइव थ्रू की व्यवस्था की है जिसमे शारीरिक तौर पर लाचार लोग को वैक्विनेशन केंद्र पर उनके वाहन में ही वैक्सीन लगा दी जाएगी। इन दिनों टीकाकारण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर लाभुकों की भीड़ जुट रही है। भीड़ को देखते हुए टीकारण सत्र के सफल संचालन के लिए केयर इंडिया द्वारा मानव बल उपलब्ध कराया गया है।