सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल में बारहवीं बोर्ड का उत्कृष्ट प्रदर्शन: आनंद प्रशांत बने टॉपर

शेयर करें

चौपारण प्रखंड के नवभारत जागृति केंद द्वारा संचालित सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल के बारहवी बोर्ड का परिणाम काफी शानदार रहा। विद्यालय से कुल 73 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। जिसमे 67 बच्चे ने उत्तीर्ण किया।कुल 42 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के टॉप 20 बच्चों में आनंद प्रशांत 90%,(विज्ञान), गौरी कुमारी 88% (कला), अलीशा राज 83%, संजना कुमारी 83%, नितेश कुमार 81 %, उत्कर्ष 80%, अंशु कुमारी 76%, कृष्णकांत 75%, युवराज कुमार 75%, निधि नंदनी 72%, अनुभा राज 70%,सचिन कुमार 70%, रिमझिम पांडे 70%, कल्पना कुमारी70%, खुशी कुमारी 69%, किंजल श्री 69%,, आलोक 68%,इशिका 68%,एवम श्वेता कुमारी 68% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। प्राचार्या रीना पाण्डे ने विद्यार्थी के अच्छे परिणाम का श्रेय शिक्षकों का सही दिशा निर्देश एवम उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम बताया। विद्यालय सचिव श्री गिरिजा सतीश एवम अध्यक्ष सतीश गिरिजा बेहतर परिणाम के लिए उतीर्ण छात्रों एवम शिक्षको को बधाई दी।स्कूल प्रबंधक गंधर्व गौरव अच्छे परिणाम के लिए शिक्षकों एवम विद्यालय परिवार को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्या रीना पाण्डे ने अच्छे परिणाम के लिए शिक्षकों एवम विद्यालय प्रबंधन की मेहनत को श्रेय दिया।