जेपीएससी में चाणक्य आइएएस एकेडमी के सफल छात्र अभिषेक को किया गया सम्मानित

शेयर करें

हजारीबाग : स्थानीय कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आइएएस एकेडमी से यूपीएससी की तैयारी कर रहे 60 से भी अधिक अभ्यर्थियों ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर परचम लहराया है। सभी अभ्यर्थियों को संस्थान की ओर से सम्मानित किए जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में चतरा जिले के मयूरहंड, खैरा निवासी अभिषेक सिंह को चाणक्य आइएएस एकेडमी की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा के हाथों मंगलवार को संस्थान में सम्मानित किया गया। बता दें कि अभिषेक ने संस्थान से तैयारी करते हुए 7वीं से 10वीं जेपीएससी में 158 रैंक हासिल किया है। इस मौके पर अभिषेक ने बताया कि इस सफलता में संस्थान की भूमिका हमारे लिए अहम रही। उन्होंने बताया कि चाणक्य आइएएस एकेडमी में बेहतर मार्गदर्शन, विषय विशेषज्ञों के माध्यम से कक्षाएं, लाइब्रेरी और अनुकूल वातावरण मेरी सफलता के लिए अहम साबित हुआ। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों का रिजल्ट इस बार नहीं हुआ, वह बिल्कुल निराश ना हों, बल्कि निरंतर गति से नियमित परिश्रम करते रहें, आपको सफलता ज़रूर मिलेगी। साथ ही उन्होंने मॉक इंटरव्यू को अहम बताते हुए कहा कि कई बार मेंस में सफल होने के बाद अभ्यर्थी साक्षात्कार में असफल हो जाते हैं। ऐसे में मॉक इंटरव्यू अहम हो जाता है। मैं भी संस्थान की ओर से कराए गए मॉक इंटरव्यू में भाग लिया, जिससे मेरा आत्मविश्वास तो बढ़ा ही, साथ ही सफलता का अहम कड़ी भी बना। वहीं चाणक्य आइएएस एकेडमी की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी संस्थान के अभ्यर्थियों ने टॉप टेन में जगह बनाने के साथ साथ 60 से अधिक अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल कर हमसब को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। चतरा के ग्रामीण इलाके मयूरहंड खैरा का अभिषेक इसका जीता जागता उदाहरण है। संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने भी सभी अभ्यर्थियों के साथ साथ अभिषेक के उज्जवल भविष्य की कामना की है।