हज़ारीबाग कॉंग्रेस ने भी दीप उत्सव किया

शेयर करें

दिनांक 5 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व झारखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय रामेश्वर उरांव के निर्देशानुसार कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत की अध्यक्षता में आज कानी बाजार चौक पर अयोध्या में मर्यादा पुरुषोतम श्री राम प्रभु की श्री राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दीप जलाकर दीपू उत्सव मनाया और आने जाने वाले लोगो के बीच मिठाई बांटा और देश मे राम राज्य का स्थापना का संकल्प लेने का आह्वान किया । इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने कहा कि समस्त देशवासियों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण हुआ जो लगभग 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद शीर्ष न्यायालय के माध्यम से प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ जिसका आधारशिला आज रखा गया ।कांग्रेस पार्टी का आस्था मंदिर निर्माण में शुरू से ही रही है ,इस बात की सभी को जानकारी होनी चाहिये कि राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का काम सबसे पहले पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी ने किया था और बाद में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव ने इसे आगे बढ़ाने का काम किया था । इस ऐतिहासिक दिन में लोगो ने अपने अपने घर से ही बढ़-चढ़कर भाग लिए और पूरे विश्व को एकता का परिचय दिया । इस अवसर पर जिला युवा अध्यक्ष शेलेन्द्र यादव ने कहा कि घट-घट में हैं राम निराले, हर मन में हैं बसते राम, जो कोई भी करे स्मरण, पूर्ण करते सबके काम।।"राम साहस है,राम संगम है ,राम संयम है ,राम सहयोगी है , राम सबके है राम हृदय में वास करते हैं" भगवान श्रीराम सबका कल्याण चाहते है इसलिये मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहलाये ।इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष कृष्णा किशोर प्रसाद ,सचिव गोपाल कृष्ण मिश्रा युवा सदर विधानसभा अध्यक्ष सोनू वर्मा,पिंटू वर्मा आदि उपस्थित थे ।