आरोग्यम हॉस्पिटल ने लगाया हेल्थ कैंप, 350 मरीजों का हुआ निशुल्क चेकअप

शेयर करें

हजारीबाग :- एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने सदर विधानसभा क्षेत्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया। हर 5C घर तक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने और लोगों को निरोग रखने के लिए कैंप शुरू किया गया। इसकी शुरूआत बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के बानादाग पुराना ब्लॉक ऑफिस हाई स्कूल परिसर से किया गया। कैंप में 350 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चों का चिकित्सकों की टीम ने चेकअप किया। इस श्रृंखला का आगाज आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा, एडमिनिस्ट्रेटर जया सिंह और वरिष्ठ चिकित्सक रजत चक्रवर्ती ने कैंप में पहुंचकर किया। विशेषज्ञों की टीम ने समर्पित भाव से लोगों का इलाज किया और नि:शुल्क दवाइयां दीं। वहीं एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मी मरीजों का रजिस्ट्रेशन करने से लेकर उनका ब्लड प्रेशर शुगर समेत अन्य जांच करते हुए दवा खाने के तरीके की जानकारी देते रहे। इस मौके पर निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि हमने सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। इसे श्रंखलाबद्ध तरीके से हरेक गांव और पंचायत में स्वास्थ्य कैंप लगाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर बतौर अतिथि उपस्थित पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, प्रमुख विनीता कुमारी, मुखिया अंजू देवी और हाई स्कूल के प्राचार्य जहीर एहसान ने विधानसभा क्षेत्र में संकल्प शृंखला शुरू करने को लेकर आरोग्यम अस्पताल की सराहना की। विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ मयंक प्रताप, डॉ शक्ति तिवारी, डॉ हीरालाल, डॉ विदुषी श्रीवास्तव, डॉक्टर नीरज सिंह उज्जैन, डॉ रजत चक्रवर्ती, आरोग्यम के स्वास्थ्य कर्मियों में राकीब फैजी, राजन शंकर, पूजा कुमारी, रुपा कुमारी, बबिता कुमारी, मधु कुमारी, मोहित कुमार सिन्हा, रमेश कुमार, रीता कुमारी आदि चिकित्सा सेवा में जुड़े रहे।