विधायक अंबा प्रसाद की सकारात्मक वार्ता के पश्चात कृषक मित्रों ने धरना किया समाप्त, प्रोत्साहन राशि के स्थान पर मानदेय तय करने को लेकर बैठे थे धरना पर

शेयर करें

हजारीबाग:- हजारीबाग स्थित बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के आवासीय कार्यालय में मानदेय लागू करने की मांग को लेकर तीन दिवसीय भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम दूसरे दिन ही विधायक अंबा प्रसाद द्वारा की गई सकारात्मक वार्ता के पश्चात समाप्त हो गई। ज्ञात हो कि कृषक मित्रों के द्वारा सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था जिसमें बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर हजारीबाग सदर, विष्णुगढ़, दारू, टाटीझरिया, बड़कागांव, कटकमसांडी, केरेडारी, कटकमदाग, एवं रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के कृषक मित्रों ने धरना प्रदर्शन किया। उनकी प्रमुख मांग प्रोत्साहन राशि का स्थान पर मानदेय तय करने को लेकर था जिस पर दिन बुधवार को विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा प्रखंड कृषक मित्रों से हुई सकारात्मक वार्ता के पश्चात लोगों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया| इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद में मौजूद कृषक मित्रों को कहा कि मेरे द्वारा पूर्व भी इस मामले को लेकर राज्य के माननीय मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एवं पार्टी के कई माननीय मंत्री से वार्ता की गई है। मैंने कृषक मित्रों को भी माननीय मुख्यमंत्री व मंत्री कौन से विधानसभा में मुलाकात करवाया है और उनकी मांगों पर विचार करने को निवेदन किया है। उन्होंने कहाँ जब तक उनकी मांग पूरी ना हो तब तक वे इसके लिए प्रयासरत रहेंगी। विधायक ने सभी कृषक मित्रों को ससम्मान भोजन व मिठाई खिलाकर विदा किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष दिलेश्वर महतो, बासुदेव महतो, सूरज महतो, ईश्वर दयाल, मोहम्मद तामिर अंसारी, बासुदेव प्रसाद, मुरली महतो, बसंत नायक, विश्वनाथ महतो, धनेश्वर यादव, मोहम्मद नासिर, दयाल महतो, विक्रम कुमार, चेतलाल यादव समेत कई लोग मौजूद थे।