घाघरा इंटर साइंस कॉलेज व डिग्री काॅलेज में पुस्तक यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

शेयर करें

हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से रविंद्रनाथ टैगोर विश्वकला एवं संस्कृति केंद्र की पहल पर बीते 22 सितंबर से शुरू हुए विश्वरंग पुस्तक यात्रा मंगलवार को घाघरा इंटर साइंस कॉलेज व डिग्री कॉलेज पहुंची, जहां पुस्तक यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को पुस्तक की अहमियत बताई गई। मौके पर मौजूद आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने इस यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि पुस्तकों के प्रति विद्यार्थियों में कम हो रही रुचि, बढ़ाने को लेकर यह यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि पुस्तक यात्रा केवल यात्रा मात्र नहीं है बल्कि इसके पीछे हमारे होनहार विद्यार्थियों व नौजवानों के सुनहरे भविष्य का सपना भी छिपा है। कुलपति डॉ पीके नायक ने भी पुस्तक यात्रा को स्थानीय लोगों, स्कूलों, कॉलेजों के शिक्षकों से मिल रहे भरपूर सहयोग को अहम बताया और कहा कि पुस्तक यात्रा समाज में सकारात्मक बदलाव को लेकर मील का पत्थर साबित होगा। वहीं घाघरा साइंस काॅलेज के प्राचार्य सुबीर कुमार ने आईसेक्ट विश्वविद्यालय के पुस्तक यात्रा की पहल को सराहनीय बताया और कहा कि यह पहल खासकर युवाओं में सकारात्मक बदलाव लाएगा। घाघरा इंटर साइंस कॉलेज के प्राचार्य अशोक यादव ने भी आईसेक्ट विश्वविद्यालय के इस पहल को बेहतर बताया। मौके पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किताबों की ओर रूझान बढ़ाने को लेकर मनमोहक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसे काफी सराहा गया। नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में डॉली कुमारी, अनुज कुमार, मो आसिफ रजा, प्रणीत, सुजीत, विमल कुमार निराला, संतोष, राज आर्यण, स्वाति गिरी, प्रियंका, रानी भारती, अनुराधा वर्मा, स्मिता सिंह, भारती, पूजा राणा, धीरज, अभिषेक, सूजल कुमार, निशांत रंजन, ऋषभ राज, सुजीत समेत अन्य के नाम शामिल हैं। घाघरा इंटर साइंस कॉलेज के प्राचार्य अशोक यादव व घाघरा साइंस काॅलेज के प्राचार्य सुबीर कुमार को आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, कार्यक्रम समन्वयक विक्रांत भट्ट, संयोजक विजय कुमार व माधवी मेहता के हाथों पुस्तकें भेंट की गई और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर विद्यार्थियों के लिए क्वीज, स्वरचित कविता, निबंध, चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और सभी विजेता प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। पुस्तक यात्रा को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक विक्रांत भट्ट, संयोजक विजय कुमार, माधवी मेहता, रोहित कुमार, शीत गंगा, संजय कुमार दांगी, प्रीति व्यास, विन्नी प्रिस्का टोप्नो, मो शमीम अहमद, अमित कुमार, डॉ राजकुमार, सन्नी पांडेय, सूरज कुमार, राजेश कुमार, युगल कुमार, कैलाश प्रसाद, गुलाब कुमार समेत अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही।