जेआरडी टीम जोरदाग ने किया 15 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, 32 टीमें लेंगी भाग

शेयर करें

केरेडारी :- केरेडारी प्रखंड स्थित जोरदाग में 15 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट आर्यकरन फाउंडेशन व जेआरडी टीम के सौजन्य से आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का शुभारंभ आर्यकरन फाउंडेशन के सरोज सोनी ने फीता काटकर किया। मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए सरोज सोनी ने कहा कि आर्यकरन फाउंडेशन विभिन प्रकार के खेलों का आयोजन करते रहती है। महिलाओं को भी सिलाई, बुनाई, जैसे प्रशिक्षण देते रहती है। साथ ही यह फाउंडेशन लोगों को लोन भी उपलब्ध करवाती है। जेआरडी टीम के अध्यक्ष विकास कुमार साव आर्यकरन फाउंडेशन को धन्यावद देते हुए कहा कि जेआरडी टीम समय समय पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवाते रहती है। इस वर्ष भी हमलोगों ने दो बार फुटबॉल का आयोजन किया है। इसी तरह लोगो का प्यार और सहयोग मिलता रहा तो आने वाले समय मे क्रिकेट टूर्नामेंट भी करवाया जाएगा। मौके पर आर्यकरन फाउंडेशन के अधिकारी सहित सिकन्दर गंझू, सुधिर माली, पिंटू साव, शम्भू साव, राम कुमार साव, कुलदीप साव, रूपलाल साव, तुलसी साव, चोहन राम, प्रदीप महतो, विनय कुमार साव, कैलाश साव, अक्षय गंझू,जितेंद्र गंझू, प्रमोद ,अरविंद,कौलेश्वर, लालदेव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।