आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से ओबीसी गर्ल्स स्कूल में किया गया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

शेयर करें

हजारीबाग। आज़ादी के अमृत महोत्सव को समर्पित विश्वरंग कार्यक्रम के तहत आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से शुक्रवार को ओबीसी गर्ल्स स्कूल, मटवारी में अलग- अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, कविता वाचन, पुस्तकों पर केंद्रित नारे, लेखन प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं में स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा जगजा़हिर की। बतौर आयोजक आईसेक्ट विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ रोज़ीकांत, उमा कुमारी, सीमा व एसएनके उपाध्याय कार्यक्रम में शरीक रहे और सफल संचालन में अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि विद्यार्थियों में समावेशी विकास होना आवश्यक है। यही वजह है कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से विश्वरंग कार्यक्रम के तहत राज्य के विभिन्न जिलों के अलग-अलग स्कूलों व कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित कर छिपी प्रतिभाओं को निखारने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की सहभागिता जहां उसके आत्मविश्वास को मजबूत करता है, वहीं उसके समावेशी विकास में भी सहायक सिद्ध होता है। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने भी ऐसे कार्यक्रमों के उद्देश्य का ज़िक्र करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी बखुबी निर्वहन करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वरंग कार्यक्रम के तहत ही आगामी 22 सितंबर से पुस्तक यात्रा की शुरुआत विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही है, जिसका उद्देश्य किताबों की अहमियत और उसकी उपयोगिता के मायने को लोगों और विद्यार्थियों तक पहुंचाना है। मौके पर ओबीसी गर्ल्स स्कूल के प्रधानाध्यापक ने आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम के ज़रिए विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाएं तो सामने आएगी ही, साथ ही एक सकारात्मक संदेश भी जाएगा, जो विद्यार्थी हित के लिए लाभकारी होगा। मंच संचालन करते हुए डॉ रोज़ीकांत ने विश्वविद्यालय द्वारा विश्वरंग कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि विश्वविद्यालय अपनी शुरुआती दिनों से ही विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में प्रतिभाएं निखारने को लेकर प्रयासरत रहा है। अब उसके परिणाम भी सामने दिखने लगे हैं। नृत्य, मॉडलिंग, गायन, खेल-कूद सहित अन्य कई क्षेत्रों में विद्यार्थी नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। मौके पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के आयोजक मंडली के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।