प्रेस क्लब चुनाव में जिच बरकरार..निरवर्तमान अध्यक्ष पर सवाल!

शेयर करें

हज़ारीबाग :- हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब के चुनाव में जिच जारी है और अब इस प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे है ,सवाल तो पहले से ही थे और 80 से अधिक पत्रकार इसपर अपना विरोध भी जता चुके हैं .तत्काल मामला निवर्तमान अध्यक्ष उमेश प्रताप का है जिनकी पुनः दावेदारी पर अधिकांश पत्रकार सवाल उठा रहे हैं.मामला तब तूल पकड़ा जब बायलॉज की प्रति बाहर आई,प्रशासन द्वारा बायलॉज मांगने के बाद पत्रकार विस्मय अलंकार ने इसे व्हाट्सएप ग्रुप में जारी कर सबके लिए आम कर दिया उसके बाद से ही पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर कई तरह के आरोप लगने शुरू हुए.सबसे हास्यास्पद सवाल जो सब पूछ रहे उसमें पुनः उमेश प्रताप के अध्यक्ष पद के दावेदारी को लेकर है मामले पर पत्रकार राजकुमार गिरी कहते हैं स्वयं उमेश प्रताप ट्रस्ट डीड के न्यासकर्ता हैं और उनके अलावे 11 और लोग इसके न्यासी हैं.इसमे उल्लेख है कि कोई भी पत्रकार 2 बार से ज्यादा एक पद पर निर्वाचित नहीं रह सकता वही उमेश प्रताप ट्रस्ट के गठन से अब तक 2 बार के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं फिर तीसरी बार वो कैसे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं वहीं गिरी ने कहा बायलॉज में वर्णित नियम 28में साफ है कि कोई भी प्रेस क्लब का सदस्य सक्रिय राजनीति गतिविधियों में शामिल होगा तो वो प्रेस क्लब के किसी चुनाव में भाग नहीं ले सकता है गौरतलब है कि पत्रकार उमेश प्रताप हाल में हुए पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य में हाथ आजमा चुके हैं और करारी हार का सामना कर चुके हैं,ऐसे में खुद नियम बनाने वाले ही नियम तोड़ें यह किसी को उचित नहीं लग रहा जिससे शहरी और अंचल के अधिकांश पत्रकारों में काफी रोष है। वहीं पत्रकार अविनाश रंजन ने कहा कि इस चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियां तो हुई है और इन गड़बड़ियों को मिल बैठ कर ठीक किया जा सकता था खास कर सूची की गड़बड़ी को अवश्य ठीक करना चाहिए था वहीं अध्यक्ष पद पर तीसरी बार की दावेदारी पर कहा कि हो सकता है वो पंचायत चुनाव को राजनीति से जोड़कर नहीं देखते हों। जो भी हो लेकिन इस प्रतिष्टित चुनाव को कुछ वरिष्ठ पत्रकारों के आन की लड़ाई ने इसकी प्रतिष्ठा धूमिल कर दी है।