सर्वजन पेंशन योजना को लेकर अभियान चलाकर हर योग्य लाभुकों को जोड़ने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

शेयर करें

हज़ारीबाग :- राज्य सरकार की लोककल्याणकारी सर्वजन पेंशन योजना से हर योग्य लाभुकों को जोड़ने के लिए उपायुक्त नैंसी सहाय ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों,अंचल अधिकारियों को अभियान चलाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सर्वजन पेंशन योजना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए सभी योग्य लोगों को पेंशन का लाभ देने की बात कही। उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा पेंशन का लाभ प्राप्त करने हेतु राशन कार्ड अथवा बीपीएल परिवार के सदस्य बनने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी महिला/पुरुष की उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए तथा वैसे परिवार जो आयकर नहीं देते हो एवं आवेदक स्वयं या पति/पत्नी केंद्र एवं राज्य सरकार या केंद्रीय/ राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में स्थाई रूप से नियोजित सेवानिवृत्त और पेंशन/ पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाले नहीं हो को योजना से जोड़ते हुए पेंशन का लाभ दिया जाना है।