हज़ारीबाग के लाल आदर्श को पुणे में मिला गोल्ड मेडल,23 वें दीक्षांत समारोह में मिला मेडल, लॉ के हैं छात्र, हज़ारीबाग के समाजसेवी मुन्ना सिंह के हैं पुत्र

शेयर करें

हज़ारीबाग: चानो के आदर्श सिंह को पुणे में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। भारती विद्यापीठ पुणे में लॉ के छात्र रहे आदर्श को सारे सेमेस्टर में उम्दा प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया है। विद्यापीठ के इस दीक्षांत समारोह में देश की कई लब्धप्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं। समाजसेवी मुन्ना सिंह के पुत्र आदर्श ने बताया कि यह मेरे पिता के आशीर्वाद और प्रेरणा का प्रतिफल है । मेरी कोशिश होगी कि इस क्षेत्र में मज़लूमों की मदद कर सकूं। यह मेरा कैरियर नही बल्कि एक जज्बा है। आज भी देश के विभिन्न जेलों में कैद एक अदद वकील के अभाव में न्याय की आस देख रहे। मेरी कोशिश होगी कि वैसे लोगों की मैं मदद करूं। इसकी शुरूआत मैं हज़ारीबाग से ही करूँगा। वहीं आदर्श के पिता समाजसेवी मुन्ना सिंह ने कहा कि आदर्श का गोल्ड मेडल तभी सार्थक होगा , जब वे गरीबों को न्याय दिला सकें। उनकी इस सफलता चानो बहेरी के ग्रामीणों के अलावा हज़ारीबाग के शिक्षाविदों ने शुभकामनाएं दी है।