14 मई को होने वाले प्रथम चरण मतदान के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर मैजिस्ट्रेट को चुनाव संबंधी बारीकियों को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से की ब्रीफिंग

शेयर करें

हज़ारीबाग :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण के लिए शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से बनाए गए दो डिस्पैच सेंटर बिनोवा भावे विश्वविद्यालय एवं संत कोलंबस कॉलेज,हजारीबाग में चुनाव से संबंधित जानकारियां दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव के शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के आयोजन में आप सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, इसलिए सभी सेक्टर दंडाधिकारी उनके साथ टैग किए गए पुलिस पदाधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहें। उपायुक्त ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को अपने कार्यों को गंभीरतापूर्वक करने और ध्यान देने योग्य बातों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी सेक्टर दंडाधिकारी प्रथम चरण के मतदान को देखते हुए अनिवार्य रूप से चुनाव में प्रयोग होने वाले आवश्यक सामग्रियां लेकर सीधा क्लस्टर पहुंचे। क्लस्टर में पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अगले दिन चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कार्य योजना तैयार करते हुए ससमय मतदान शुरू कराने के बारे में कहा। साथ ही उन्होंने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को मतपेटिका को खोलने एवं बंद करने की पूरी जानकारी रखने का निर्देश दिया, इसके लिए उन्होंने ब्रीफिंग के दौरान मास्टर ट्रेनरों की मदद लेते हुए अपनी सभी दुविधाओं को दूर कर लेने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के जोनल दंडाधिकारियों के साथ संपर्क में रहने का निर्देश दिया और मतदान के दिन अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का नियमित रूप से भ्रमण कर कदाचार मुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान क्रमवार किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) की दूरभाष संख्या 8002529349, डीएसपी सीसीआर,आरिफ इकराम 9304958390 एवं अनुमंडल क्षेत्र के एसडीपीओ 6204383385 पर संपर्क करने का निर्देश दिया।