भगहर में मिनी शराब फैक्टरी का हुआ उद्भेदन

शेयर करें

चौपारण(हजारीबाग) : जिले के बिहार सीमा से सटे चौपारण प्रखंड के जंगलों में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाकर बिहार भेजा जा रहा है । इस बात का खुलासा पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी से सामने आ रही है। रविवार को भी उत्पाद विभाग ने प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर बिहार सीमा से सटे भगहर पंचायत में अंग्रेजी शराब के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक राजीव नयन ने भगहर पंचायत के रविदास टोला में छापेमारी कर मिनी अवैध शराब निर्माण फैक्ट्री का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की ग्ई। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्थल से भारी मात्रा में स्प्रिट, तैयार शराब, खाली रैपर, बोतल आदि बरामद किया गया है। उन्होंने अंदेशा जताया कि तैयार शराब को आसानी से बिहार की सीमा में भेज दिया जाता होगा। हालांकि छापेमारी के समय स्थल से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बताते चलें कि भगहर पंचायत में शराब निर्माण लघु उद्योग का रूप ले चुका है। लेकिन यह पहली घटना है जब विदेशी शराब का निर्माण खुलेआम आबादी वाले क्षेत्र में किया जा रहा है । उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान छापेमारी दल में चौपारण पुलिस के साथ सिपाही अनूप सिंह , एंटोनी बागे , साधु चरण हेंब्रम व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। इस मामले में मनीष केसरी एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की बात कही गई है। उत्पाद विभाग के अनुसार छापेमारी में 200 लीटर स्प्रिट स्पीकर विभिन्न कंपनियों के लेबल खाली बोतल खाली जरकिन तैयार शराब बरामद किया है।