15 नवंबर को आएंगे पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

शेयर करें

हज़ारीबाग़ के नूरा स्थित मुंद्रिका कुंज के सभागार में आगामी 15 नवम्बर 2021 दिन सोमवार को समय 10:30 बजे राष्ट्रवादी वक्ता सह वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ और पूर्व रॉ अधिकारी कर्नल आरएसएन सिंह (रवि शेखर नारायण सिंह) एक भारतीय रक्षा विशेषज्ञ और एक पूर्व अनुसंधान और विश्लेषण विंग (रॉ) अधिकारी और भारतीय सेना अधिकारी रहे हैं) उक्त दोनों का राष्ट्र बचाओ उद्बोधन होगा। सामाजिक संस्था विजय शंखनाद द्वारा आयोजित होने वाले "राष्ट्रवाद-एक चिंतन" विषय पर उक्त दोनों विद्वानों का उद्बोधन होगा। यह जानकारी आज हाईवे टूर एंड ट्रेवल्स परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के सचिव आदित्य नारायण कुशवाहा ने पत्रकारों को दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह कार्यक्रम नगर भवन में आयोजित करने की योजना थी लेकिन झारखंड स्थापना दिवस के दिन जिला प्रशासन का सरकारी कार्यक्रम होने के कारण स्थान में परिवर्तन करते हुए अधिक संख्या होने के दृष्टिकोण से मुंद्रिका निवास सभागार में तय किया गया है। इसके लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमे कार्यक्रम संयोजक अमरदीप यादव, सह संयोजक आदित्य नारायण और पंकज कुमार मेहता को बनाया गया है। सदस्यों में सूरज अग्रवाल, अजीत गुप्ता, भारत देशम अग्रवाल, रामचरण उर्फ पप्पू, रंजीत वर्मा, ओमकरानंद पांडेय, ओमकार रॉय भट्ट, गौरव यादव, दीपक कुमार आदि को बनाया गया है। उक्त कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है लेकिन सीट सीमित होने के कारण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 13 नवंबर तक पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के लिए 9431163344, 9835584802, 9852691528, 8825304261 आदि नंबर जारी किये गए हैं।