बैंक ऑफ इंडिया हजारीबाग अंचल के द्वारा आऊटरीच प्रोग्राम* का आयोजन

शेयर करें

ऑफ इंडिया हजारीबाग अंचल के द्वारा दिनांक 27 अगस्त 2021 (शुक्रवार) को "बिरसा मुंडा सभागार, हजारीबाग" में *एसएमईसीसी आऊटरीच प्रोग्राम* का आयोजन आंचलिक प्रबन्धक श्री सैयद असद मेहदी के अध्यक्षता में की गई, जिसमें हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा एवं चतरा ज़िला के लगभग 50 से ज्यादा मूल्यवान ग्राहकों ने सहभागिता दी। प्रधान मंत्री के द्वारा चलाये जा रहे लघु एवं मध्यम वर्गीय व्यवसायियों के लिए अनेकों योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैंक ऑफ इंडिया शुरू से ही व्यवसायियों को कम दर पर ऋण मुहैया कराते आ रही है। श्री मेहदी ने उपस्थित सभी व्यवसायियों को आश्वासन देते हुये कहा कि उनके द्वारा दिये गए ऋण प्रस्तावों को अविलंब निपटारा किया जाएगा। मौके पर उपस्थित उप आंचलिक प्रबन्धक श्री अनिल कुमार झा एवं एसएमईसीसी के सहायक महा प्रबन्धक श्री भूपेंद्र नारायण ने भी उपस्थित व्यवसायियों के बीच कई नई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रबन्धक श्री एस एच एम नक़वी, श्री अहमद जमाल, श्री दीपक कुमार वरिष्ठ प्रबन्धक श्री अरविंद कुमार साहू, श्री चन्दन कुमार, श्री राजेश कुमार गुप्ता, विपणन प्रबन्धक श्री मो शमीम अंसारी, श्री प्रशांत कुमार उपस्थित थे।