बरही में 13 पेटी अवैध शराब लदी टाटा मैजिक जब्त

शेयर करें

बरही-बरही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 13 पेटी अवैध शराब से लदा एक टाटा मैजिक कार संख्या जेएच 09 एम 4915 को जब्त किया। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त टाटा मैजिक में अवैध शराब लोड़ कर बोकारो से चौपारण के रास्ते बिहार राज्य जा रही है। पुलिस सूचना मिलते ही सक्रिय हो गई, इसके लिए पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने त्वरित टीम का गठन किया। गठित टीम ने उक्त टाटा मैजिक को बरही चौक से गुजरते देख उसकी तलाश में खड़ी बरही पुलिस की टीम ने उसका पीछा करना शुरू किया और चालक सहित टाटा मैजिक को पकड़ा लिया। अवैध शराब से लदा उक्त टाटा मैजिक को बरही थाना लाया गया। पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त टाटा मैजिक में कुल 13 पेटी शराब लोड था। जिसमें इंपिरियल ब्लू अंकित 375ml का 10 पेटी प्रत्येक पेटी में 24 पीस, कूल 240 पीस व एमसीडोवेल्स नंबर अंकित 375ml का 3 पेटी प्रत्येक पेटी में 24 पीस कुल 72 पीस बरामद किया गया। वही मौके पर से चालक बोकारो जिला के हरला थाना के बांसगढ़ सेक्टर 9 निवासी मनपूरन सिंह पिता बुधलाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिसे जेल भेज दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि एक भी शराब माफियाओं की खैर नहीं है। बताते चलें कि हजारीबाग का जिला बिहार राज्य से सटा है, शराब माफियाओं द्वारा अधिक मुनाफा कमाने के लिए झारखंड के राजमार्ग होते हुए अवैध रूप से शराब को बिहार भेजते हैं।