झुंड से बिछुड़े हाथी ने एक व्यक्ति की पटककर ली जान

शेयर करें

बरकट्ठा झुंड से बिछुड़े हाथी कपका गांव में एक होटल संचालक को पटककर मार डाला। बताया जाता है कि कपका गांव में फसलों को रौंदते हुए कई लोंगो ने देखा। वहीं हाथी आने से अनजान होटल संचालक तालेश्वर यादव सुबह पांच बजे होटल दुकान खोलने की तैयारी में लगा। उसी समय हाथी पहुंचा और उसे अपने चपेट में लेना शुरु किया। तालेश्वर यादव भागने का प्रयास किया। लेकिन हाथी ने उसे पटक पटक कर मार डाला। इसके बाद हाथी तुइयो गांव की ओर चला गया। घटना के तुरंत बाद पूर्व विधायक और भाजपा नेता जानकी प्रसाद यादव, जिप सदस्य कुमकुम देवी घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना वन विभाग को दिया, जानकी यादव ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और आश्रित को नौकरी देने की मांग की। विधायक अमित कुमार यादव भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने वन विभाग को तत्काल मुआवजा राशि देने की बात कही। वन क्षेत्र पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के आश्रित को दाह संस्कार के लिए 50 हजार रुपये नकद दिया और साढ़े तीन लाख रुपये देने और एक व्यक्ति को केटल गार्ड में रखने का आश्वासन दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के चार पुत्री और एक पुत्र है। परिजनों के दहाड़ से घटनास्थल पर मौजूद लोंगो की आंखे नम हो गई।