बिजली विभाग जेई के साथ मारपीट में 7 गिरफ़्तार, जेल

शेयर करें

ईचाक : प्रखंड के बुध बाजार झरपो में ईचाक प्रशाखा के बिजली जेई अमित कुमार शर्मा तथा अन्य कर्मियों के साथ शनिवार शाम को मारपीट हुई थी। इस संबंध में जेई ने थाना में आवेदन देकर दस नामजद आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, दस्तावेज छिनने व फाड़ने, छापामारी में प्रयोग किया गया वाहन संख्या जेएच 02एल - 0146 को क्षतिग्रस्त करने, मोबाइल छीनने, विद्युत कर्मियों को बंधक बनाने, छापामारी के लिए दुबरा गांव में नहीं घुसने संबंधी धमकी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों में 7 की गिरफ्तारी घटना के महज 12 घंटे के अंदर कर लिया। जबकि 3 फ़रार हो गए हैं, उनकी भी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सघन छापामारी अभियान चला रही है। गिरफ्तार आरोपियों में गौतम विश्वकर्मा, नारायण विश्वकर्मा, नीलांचल उर्फ मनोज कुमार, सूरज प्रजापति, अशोक प्रजापति सभी ग्राम भराजो और सेराज मियां व पंकज कुमार ग्राम झरपो शामिल हैं। सभी को न्यायिक हिरासत के बाद न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया। इसके अलावे घटना में शामिल अजय कुमार, बसंत प्रजापति व प्रभु लाल की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी है। इधर जेई श्री शर्मा ने बताया कि मारपीट में मेरे साथ प्रकाश कुमार और शंकर प्रजापति को गंभीर चोटे आई है। जिसका ईलाज सदर अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है। जबकि अरुण कुमार, बैजनाथ मिस्त्री, गोविंद प्रसाद, देव कुमार पुराण, शैलेश विश्वकर्मा और लक्ष्मण कुमार को आंशिक चोटे आई थी।