कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने वृंदाहा जल प्रपात का किया भ्रमण,कहा होगा विकास

शेयर करें

कोडरमा : वृंदाहा जल प्रपात दूर तक फैली नदी, उसमें खड़े बड़े चट्टान और उनसे टकराकर बहता पानी। यह दृश्य देखकर आंखे ठहर जाती है और कदम रुक जाते हैं। ऊंचे पहाडो़ं व जंगल के बीच स्थित वृंदाहा जलप्रपात के आकर्षक दृश्य का लुत्फ उठाने दूर-दूर से सैलानी खींचे चले आते हैं। इस वृंदाहा जलप्रपात को पर्यटन के क्षेत्र में और बेहतर करने को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन स्वयं जलप्रपात का भ्रमण किया। इस क्रम में उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में और उनके आधारभूत संरचना के विकास के लिए किये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त किये। मुख्य मार्ग से जल प्रपात को जोड़ने वाली कच्ची सड़क को बोल्डर से पिचिंग करने का निर्देश पर्यटन पदाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग में सीढ़ी निर्माण के साथ-साथ शेड निर्माण करने को लेकर समुचित रिपोर्ट बनाकर प्रस्ताव उपलब्ध करायें। उपायुक्त ने वृंदाहा जल प्रपात जाने वाले हर मार्ग में साइनेज लगाने का निर्देश दिये। जल प्रपात के बीच एक व्यू प्वाइंट चिन्हित कर उससे संबंधित प्रस्ताव तैयार करने की बात कही। इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी श्री राम निवास प्रसाद सिंह, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय व अन्य मौजूद थे।