DRDO की एंटी कोविड दावा 2DG का Dr Reddys ने किया कमर्शियल लॉन्च

शेयर करें

कोरोना से जूझ रहे मरीजो के लिए DRDO द्वारा बनाया गया दवा 2DG को देश भर में Dr Reddys द्वारा कमर्शियल लॉन्चिंग का घोषणा कर दिया गया है। ज्ञात हो कि पिछले महीने 17 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इस दवाई को जारी किया था।डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेट्री ने सोमवार को कोविड-19 के इलाज के लिए दवा (2DG) को बाजार में उतारने का ऐलान कर दिया। यह जानकारी फर्माक्यूटिकल कंपनी ने दी है। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित इस दवाई की पहली खेप 17 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जारी की थी। रक्षा मंत्रालय की ओर से इस दवा को लेकर कहा गया था कि इसके क्लीनिकल टेस्ट में यह पता चला है कि '2-DG' अस्पताल में भर्ती मरीजों को तेजी से ठीक करने और ऑक्सीजन पर निर्भरता कम करने में कारगर साबित हुई थी।