राष्ट्रीय स्तर पर साप्ताहिक योग दिवस वेबिनार का समापन

शेयर करें

*हजारीबाग*संत कोलंबा महाविद्यालय, हजारीबाग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्तर पर सप्ताहिक कार्यक्रम "योगा से बहुत कुछ होगा" का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे देश से विभिन्न राज्यों के युवा शामिल हुए जो 16/06/2021 से 22/06/2021 तक चला। वेबिनर के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को नए-नए टास्क दिए जाते थे और उन्हें पूरा करना होता जो योग पर आधारित था। जो प्रतिभागी टास्क पूरा नहीं कर पाते उन्हें निष्कासित कर दिया जाता और बाकी प्रतिभागियों को अगले टेस्ट के लिए मौका दिया जाता। इसी प्रक्रिया के साथ कई प्रतिभागियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया और साथ ही कुछ प्रतिभागी अपना बेहतर प्रदर्शन कर विजेता के रूप में सामने आए और "योगी युवा" कहलाने का खिताब भी पाया। इस कार्यक्रम की प्रथम विजेता रुचि कुमारी, हजारीबाग,द्वितीय विजेता प्रभात गुंजन, हजारीबाग व तृतीय विजेता आस्था कुमारी आर्या रही। सभी ने अपना बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और अनेकों योग क्रिया और उनके फायदे बताए। ऑनलाइन माध्यम से किया गया यह योग कार्यक्रम में प्रत्येक दिन अलग टास्क दिया जाता था जो सात दिनों तक जारी रहा, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत कोलंबा महाविद्यालय, हजारीबाग की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सरिता सिंह रही , मुख्य वक्ता सह ट्रेनर के रूप में योगा से परिपूर्ण देवाशीष धौंडियाल, देहरादून, उत्तराखंड और विशेष वक्ता सह ट्रेनर के रूप में प्रदुमन पांडे, झारखंड से रहे। इन सभी ने योगा के बारे में अच्छी और नई जानकारियां दी तथा अपने साथ प्रतिभागियों से योग करवाया। वेबीनार में उपस्थित प्रतिभागी उत्साहित दिख रहे थे और सभी ने सुनिश्चित किया कि प्रत्येक दिन योग करेंगे और अपने आप को साथ ही दूसरों को स्वस्थ रखने की पूरी कोशिश करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम लीडर और आयोजक के रूप में अभिषेक रंजन, सह आयोजक के रूप में शुभ्रा कुमारी और इस कार्यक्रम के पूरे टीम ने अहम भूमिका निभाई।