हज़ारीबाग-अब यूरिया पर डीबीटी के माध्यम से मिलेगा सब्सिडी

शेयर करें

*■ किसानों द्वारा उर्वरक की खरीदी पर डीबीटी के माध्यम से मिलेगी सब्सिडी* ====================== *■पीओएस मशीन के माध्यम से खाद बिक्री पर बढ़ेगी पारदर्शिता* ====================== कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, हजारीबाग ने कोरोना महामारी को देखते हुए किसानों द्वारा संपर्क रहित उर्वरक की खरीदारी को सुगम बनाते हुए कृषक अब आधार कार्ड एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से जिले के सभी पंजीकृत खुदरा उर्वरक बिक्री केंद्रों से खरीदारी कर सकते हैं| इसके लिए सभी केंद्रों में पीओएस मशीन,एंड्रॉयड फोन, डेस्कटॉप, लैपटॉप आदि के माध्यम से बिक्री की जा रही है| जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र किशोर ने बताया कि किसान उर्वरक खरीदारी के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल ओटीपी(OTP) प्रणाली एवं भुगतान हेतु दुकानों में लगे क्यू-आर कोड उपयोग कर सकते हैं,इस प्रणाली से भी किसानों को उर्वरक की खरीदी पर पूर्व की भांति सब्सिडी मिलेगी| वहीँ किसान पारदर्शिता के साथ सिस्टम जेनरेटेड रिसिप्ट मोबाइल पर एसएमएस द्वारा सूचना प्राप्त कर सकते हैं| कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पीओएस मशीन से आधार कार्ड के माध्यम से खाद की खरीदी पर किसी भी प्रकार की राशि बैंक अकाउंट से नहीं कटेगी और ना ही अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होंगे| उन्होंने कहा कि किसान की पहचान के रूप में आधार कार्ड और मोबाइल ले जाना जरूरी होगा| खुदरा बिक्री विक्रेता द्वारा निर्धारित एमआरपी से अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री किए जाने पर किसान संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक या जिला कृषि कार्यालय में इसकी शिकायत कर सकते हैं एवं किसी विक्रेता द्वारा अनुदानित उर्वरकों के साथ गैर अनुदानित उर्वरक की बिक्री किए जाने की शिकायत की स्थिति में संबंधित विक्रेता की अनुज्ञप्ति रद्द करते हुए उनके विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी|