स्वामी सहजानंद सेवा संस्थान हजारीबाग द्वारा संत स्वामी सहजानंद सरस्वती की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

शेयर करें

प्राकृतिक सुषमा से परिपूर्ण कनहरी के बियाबान में ब्रह्मर्षि समाज ने स्वामी सहजानंद सरस्वती को किया याद, सभी ने उनके पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प ब्रह्मर्षि समाज ने शासन- प्रशासन से स्वामी सहजानंद सरस्वती जी को भारत रत्न देने सहित हजारीबाग शहर के किसी पार्क का नामकरण उनके नाम से करने एवं शहर के किसी चौक पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने की सामूहिक मांग रखी ---------- महान स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रवादी नेता, संगठित किसान आंदोलन के जनक, किसानों के मसीहा एवं ब्रह्मऋषि समाज के आदर्श संत स्वामी सहजानंद सरस्वती की 132 वीं जयंती के अवसर स्वामी सहजानंद सेवा संस्थान, हजारीबाग द्वारा उनकी जयंती को समारोह के रूप में मनाया गया। उनकी जयंती समारोह के अवसर पर ब्रह्मर्षि समाज, हजारीबाग के अध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में सैकड़ों लोग कनहरी पहाड़ के बियाबान में कनहरी तालाब के तलहटी पर प्रकृतिक सुषमा से परिपूर्ण घने सघन साल वृक्षों के बीच एक मंच पर जुटे और स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की तस्वीर पर पुष्पार्पन कर और दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्वामी सहजानंद सरस्वती की संघर्ष के साथ उनके सृजन के स्वरूपों को सभी ने एकजुट होकर याद किया एवं उनके द्वारा बताए गए पदचिन्हों पर संगठित होकर सेवा भाव से समाज हित में सदैव कार्य करने का संकल्प लिया। मौके पर ब्रह्मर्षि समाज के समाज के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, प्रो. रामप्रिय शर्मा, प्रो.विपिन कुमार सिंह, प्रो. चंद्रशेखर सिंह, अजय शर्मा और फलाहारी बाबा, अजय नारायण दास, अरुण कुमार, डॉ. ए.पी.चैतन्या, हिटलर शाही, मुकेश कुमार, कौशल किशोर सिंह और सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और स्वामी सहजानंद सरस्वती के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज को आगे ले जाने हेतु अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया। ब्रह्मर्षि समाज के सभी लोगों ने एक स्वर में अपने आदर्श बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे, समाज और देश हित में अपना सर्वस्व निछावर करने वाले स्वामी सहजानंद सरस्वती को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने और प्रत्येक शहरों के तर्ज़ पर हजारीबाग शहर में भी किसी एक पाक का नामकरण स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के नाम से करने एवं शहर के किसी प्रमुख चौक पर स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग शासन- प्रशासन से की। स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कौशल किशोर सिंह और धन्यवाद ज्ञापन समाज के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने किया। तत्पश्चात यहां उपस्थित ब्रह्मर्षि समाज के सैकड़ों महिला- पुरुष बच्चे-बूढ़े और नौजवानों ने अनुशासित तरीके से कतारबद्ध होकर इस अवसर पर आयोजित वनभोज- सह- मिलन समारोह का आनंद उठाया। लोगों ने पुआ, पकौड़ी, जलेबी के साथ लजीज शुद्ध शाकाहारी भोजन का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के दौरान समाज के कला जत्था की एक टीम ने लोकगीत गायन- वादन कर सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया और समां बांधे रखा। कार्यक्रम में हजारीबाग नगर के अलावे सदर, मांडू, बड़कागांव, बरही और बरकट्ठा सहित चतरा जिले के सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्र से ब्रह्मऋषि समाज के लोग पहुंचे थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वामी सहजानंद सेवा संस्थान हजारीबाग के अध्यक्ष अर्जुन सिंह के अलावे ब्रह्मर्षि समाज के कन्हैया शर्मा, कौशल किशोर सिंह, दिनेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, मुकेश सिंह, अनिल सिंह, संत कुमार दीक्षित, हिटलर शाही, डॉ.आंनद शाही, राजू सिंह, संजय शरण, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, प्रकाश सिंह, हीरा सिंह, अजय शर्मा, ब्रजकिशोर सिंह, अर्जुन सिंह, निवास शर्मा, किशोर शर्मा, संजीव कुमार, पत्रकार अजय निराला, अरुण सिंह, अवध किशोर सिंह, अवधेश सिंह, नागेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, सुदामा सिंह, कामिनी सिंह, उपेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, त्रिलोकी ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।