3 बार यूपीएससी क्रैक करने वाली रोमा श्रीवास्तव का संबंध हज़ारीबाग से है

शेयर करें

3 बार UPSC की परीक्षा में सफल हुई रोमा श्रीवास्तव। 2016 में पहला प्रयास किया और 504 रैंक लेकर आईं 2017 में दूसरा प्रयास किया और 198 रैंक लाकर IPS के लिए चुनी गई। 2019 में चौथा प्रयास किया और 70 रैंक लाकर IAS के लिए चुनी गई। आइए सुनते हैं रोमा से कैसे रोमा ने 3 बार UPSC में सफलता पाई और अपने लक्ष्य को पाया। रोमा के माता पिता हज़ारीबाग के dipugarah मोहल्ले में रहते हैं और रोमा के पिता इंद्र भूषण श्रीवास्तव पहले कोल् इंडिया में काम करते थे। रोमा नें अपनी पढाई हज़ारीबाग से बाहर रह कर की है। रोमा ने NIT रायपुर से इंजीनियरिंग और IIM इंदौर से MBA भी किया है। आइए जानते है HBLive में रोमा की सफलता की कहानी। कैसे सफल हुई 3 बार UPSC में ? कितनी मेहनत और पढाई किया ? ऐसा पूरे भारत में शायद कुछ ही लोगों ने किया होगा , आइए सुनते हैं रोमा की अनोखी कहानी। एक प्रेरणा भरी कहानी।