अम्फान तूफान के बाद महाराष्ट्र और गुजरात पर चक्रवात 'निसर्ग' का खतरा

शेयर करें

कोरोना संकट और अम्फान तूफान के बाद महाराष्ट्र और गुजरात पर चक्रवात 'निसर्ग' का खतरा मंडरा रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 15 टीमों को महाराष्ट्र में तूफान निसर्ग के मद्देनजर तैनात किया गया है। मुंबई में 3 टीमें, रायगढ़ में 4 टीमें, पालघर, ठाणे और रत्नागिरी में 2-2 टीमें और सिंधुदुर्ग और नवी मुंबई में 1-1 टीम तैनात की गई हैं। वहीं गुजरात के तटीय इलाके में 11 टीमें तैनात की गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में निसर्ग गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप अख्तियार कर सकता है। ऐसे में मुंबई और उससे सटे इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पीएम मोदी ने हालात को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि, ”भारत के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में चक्रवात की स्थिति के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। मैं सभी की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं। लोगों से हर संभव सावधानी और सुरक्षा उपाय बरतने का आग्रह भी करता हूं।” IMD ने दोपहर को यह भी बताया कि फिलहाल पूर्वी मध्य अरब सागर में गहरा तनाव बन रहा है। यह आगे और बढ़कर गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा और तीन जून की दोपहर के आसपास महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में दस्तक देगा।