प्रभारी शिक्षकों की वेबिनार के माध्यम से बीईईओ ने की कार्यक्रमों की समीक्षा

शेयर करें

चौपारण : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य, मध्य एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रभारी शिक्षकों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक (वेबिनार) बीईईओ रीना कुमारी और कृष्ण कुमार मेहता के द्वारा आयोजित किया गया। सभी विद्यालयों द्वारा बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर उसमें प्रतिदिन लर्निंग कंटेंट भेजा जाता है जिससे बच्चे लॉक डाउन अवधि में उसके माध्यम से पढ़ाई जारी रख सकें। दूरदर्शन राँची द्वारा भी शिक्षण गतिविधियां प्रसारित की जा रही है। इसकी जानकारी बच्चों को देने को कहा गया एवं इसका फीडबैक सभी शिक्षकों को ऑनलाइन भरने का निर्देश दिया गया। विद्यालय बंद अवधि का प्रतिपूर्ति वितरण, यू डाईस व अन्य विन्दुओं की समीक्षा की गई। वेबिनार में स्टेट रिसोर्स पर्सन जनार्दन प्रसाद वर्मा, बीआरपी-सह-बीपीओ मो सईद, बीआरपी बजरंग प्रसाद, निरंजन दुबे, शिक्षक सुरेंद्र कुमार दास, कैसर आलम, जितेंद्र सिंह, संजय सिन्हा, विनोद किस्कु सहित कई अन्य प्रभारी शिक्षक शामिल हुए।